फिल्म निर्माता एकता कपूर और उनकी मां शोभा कपूर  मुश्किल में हैं

उनपर गिरफ्तारी की तलवार लटक रही है। उनके खिलाफ बिहार के बेगूसराय की अदालत ने गिरफ्तारी वारंट जारी किया है 

ये मामला XXX Session-2 Web Series से जुड़ा है

इस वेब सीरीज में देश के सैनिकों की पत्‍नियों को सैनिक की वर्दी में दूसरे लोगों के साथ शारीरिक संबंध बनाते हुए दिखाया गया था।

इसे सेना का अपमान मानते हुए बेगूसराय के एक पूर्व सैनिक ने पिछले साल मुकदमा दर्ज कराया था

बेगूसराय के वकील ऋषिकेश पाठक ने बताया कि यह मुकदमा राजीव कुमार की अदालत में चल रहा है 

एकता कपूर की वेब सीरीज 'XXX' सीजन 2 अपने आपत्तिजनक सीन्‍स के कारण लंबे समय से विवादों में रही है 

इन्हीं में सैनिको की पत्नियों को लेकर शर्मनाक सीन भी शामिल था, जिसे अब हटा लिया गया है

इससे आहत सेना के एक पूर्व जवान शंभू कुमार ने एकता कपूर और उनकी मां शोभा कपूर पर मुकदमा दर्ज किया था