अपना घर बनाने के चक्कर में ये दोनो एक दूसरे से तलाक लेते है
जब ये दोनो तलाक ले लेगे तो इन्हे सरकारी योजना के तहत एक घर मिल जायेगा
फिल्म में विक्की कौशल ने कमाल की भूमिका निभाई है
उनकी कॉमिक टाइमिंग जबरदस्त है. एक सिंपल से एक्सप्रेशन से भी वो हंसा देते हैं.
कहानी इंदौर की है और वहां की बोली को विक्की ने बहुत जबरदस्त तरीक से पकड़ा है