who is devraj patil in hindi

Whatsapp GroupJoin
Telegram channelJoin

who is devraj patil in hindi, छत्‍तीसगढ़़ के फेमस यूट्यूबर कॉमेडियन देवराज पटेल की सड़क हादसे में मौत हो गई। देवराज पटेल एक फेमस यूट्यूबर थे। ये हादसा लाभांडी चौक के पास हुआ। देवराज पाटिल एक बाइक पर बैठे हुए थे जिसे अनियंत्रित तेज रफ्तार से आ रहे एक ट्रक ने पीछे से टक्‍कर मार थी। ये टक्‍कर इतनी ज्‍यादा जोरदार थी कि देवराज पटेल की मौके पर ही मौत हो गई। अपनी मौत से कुछ समय पहले ही देवराज पटेल ने अपनी तस्‍वीरे सोशल मीडिया पर अपलोड की थी अगर आप देवराज पटेल की जिन्‍दगी के बारे में विस्‍तार से जानना चाहते है तो ये लेख खास आपके लिए है। इस लेख मे हम आपको देवराज पटेल के बारे में विस्‍तार से बताने वाले है

who is devraj patil in hindi

देवराज पटेल (Devraj Patel) छत्तीसगढ़ के फेमस यूट्यूबर एक्टर हैं। देवराज पटेल की उम्र लगभग 22 साल है। कुछ दिनों पहले ही देवराज पटेल ने सीएम भूपेश बघेल (CM Bhuepsh baghel) से मुलाकात के दौरान एक वीडियो भी बनाया था। यह वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर खूब वायरल हुआ था। उस वायरल वीडियो में देवराज कहते हैं कि छत्तीसगढ़ में दो ही लोग फेमस हैं, एक मैं और एक मोर काक। इसके बाद सीएम भी अपनी हंसी नहीं रोक पाए थे। इस वीडियो को 10 मिलियन से भी ज्यादा लोगों ने देखा था।

यूट्यूबर देवराज पटेल मूलतः महासमुंद का रहने वाले थे। इसके इंस्टाग्राम पर 55.9 हजार फालोवर्स हैं। वहीं वो खुद 99 लोगों को फालो करते थे। इसके अलावा यूट्यूबर पर इसके दिल से बुरा लगता है देवराज पटेल आफिशियल के नाम से चैनल है, जिसमें इनके 4लाख 38हजार सब्सक्राइबर हैं। देवराज ढिंढोरा वेब सीरीज ओटीटी में काम कर चुके हैं। 2021 में दिल्ली के फेमस कामेडियन भुवन बाम के साथ ढिंढोरा में काम कर चुके थे। इसके साथ छत्तीसगढ़ सरकार के डाक्यूमेंट्री फिल्मों में भी लगातार देवराज काम रहे थे।

महासमुंद जिले के रहने वाले थे देवराज

दरअसल देवरज पटेल मूल रूप से महासमुंद जिले के निवासी थे, लेकिन रायपुर जिले में वीडियो बनाने के सिलसिले में रहते है। इसी बीच सोमवार को भी एक वीडियो बनाने के लिए जा रहे थे तभी रायपुर शहर के लाभांडी इलाके में तेज रफ्तार ट्रक के शिकार हो गए है। हादसे के बाद मौके पर ही देवराज पटेल की मौत हो गई है। वे महासमुंद जिले के दाब पाली गांव के रहने वाले थ। पूरा परिवार भी गांव में ही रहते है। पिता घनश्याम पटेल खेती किसानी करते हैं, वहीं देवराज पटेल के एक और भाई हेमंत पटेल हैं।

Ranbir kapur movies on OTT | रणवीर कपूर की ओटीटी पर फिल्में
top 10 hindi movies on netflix | नेटफ्लिक्‍स की 10 बेहतरीन फिल्‍में
Mrs. Undercover movie download | download Mrs Undercover full movie
Adipurush New Poster, release date, budget, cast, trailer, producer in hindi
Now this change will happen in Ravana of Adipurush
zanzeer full movie download | Zanjeer 1973 full movie Download
Ab Dilli Dur Nahin movie download
the kerala story movie download in hindi filmyzilla
1 मिनट में dahaad वेब सीरीज का पूरा review
dahaad web series download | dahaad web series download Mp4movies

Share and Enjoy !

Shares

Leave a Reply