women IPL के बारे में हिन्दी में , women IPL in Hindi, women IPL 2023, women IPL teams, women IPL format, women ipl, women IPL latest update in hindi , women IPL news in hindi
आप पिछले कई दिनो से आईपीएल का इन्तेजार कर रहे है। दुनिया की इस सबसे बड़ी क्रिकेट लीग का इन्तेजार हर क्रिकेट फैन्स को रहता है। लेकिन हम जिस आईपीएल की बात कर रहे है उसमे आप धोनी, विराट, या रोहित जैसे बल्लेबाजो को नही बल्कि दीपती शर्मा, हरमनप्रीत कौर और स्मृति मदांना जैसे वूमेंस खिलाडियों को चौक- छक्के मारते हुए देखोगे। जी हॉ दोस्तो इस बार आप आईपीएल में वूमेंस खिलाडियों को देखने वाले हो क्योकि इंडिया में पहली बार women ipl की शुरूआत होने वाली है।

women IPL के बारे में हिन्दी में : कब शुरू होगा women IPL
women ipl इस साल फरवरी में खेला जाएगा! इस आईपीएल में कुल 5 टीमें हिस्सा लेंगे । वुमेंस क्रिकेटर के इस पहले आईपीएल में टीम मी टीम का चयन ठीक वैसे ही होगा जैसे आमतौर पर आईपीएल में होता है यानी कि इस आईपीएल में भी खिलाड़ियों की नीलामी की जाएगी इस नीलामी में अलग-अलग खिलाड़ियों के लिए अलग-अलग बेस प्राइस तय किए जाएंगे !
पहला वूमेंस आईपीएल किस तारीख से शुरू होगा इसको लेकर अभी तक कोई कंफर्म डेट नहीं आई है लेकिन इतना तय है कि वूमेंस ओं का यह आईपीएल फरवरी के अंत में शुरू हो जाएगा इस आईपीएल में भी लीग स्टेज पर हर टीम एक दूसरे के खिलाफ दो मैच खेलेगी लीग मैचों में टेबल पर टॉप में रहने वाली टीम सीधे फाइनल के लिए क्वालीफाई करेगी।

इस वूमेंस आईपीएल में पाकिस्तान के अलावा दुनिया भर की वूमेंस खिलाड़ी हिस्सा लेंगे इन खिलाड़ियों की बोली लगाई जाएगी जिसमें कैप्ट और अनकैप्ड दोनों तरह के वूमेंस खिलाड़ियों को शामिल किया जाएगा इस नीलामी में शामिल होने के लिए बीसीसीआई ने ऑनलाइन रजिस्टर शुरू कर दिया है जिसकी फाइनल डेट 26 जनवरी तक है।
आपको बता दें कि वूमेंस वूमेंस आईपीएल के लिए होने वाले ऑक्शन में कैप्ड खिलाड़ियों की बेस प्राइज को 3 कैटेगरी में बांटा गया है। इसमें 50, 40 और 30 लाख रुपये शामिल है। अगर हम अनकैप्ड खिलाड़ियों की बेस प्राइस की बात करें तो वो 20 और 10 लाख रुपये रखी गई है।
यह पहला वुमेंस आईपीएल IPL कारवां फॉर्मेट में खेला जाएगा। कारंवा फॉर्मेट का मतलब यह है की आईपीएल में खेलने वाली सारी वूमेंस खिलाड़ियों को एक साथ एक शहर से दूसरे शहर ले जाया जाएगा जहां वह अपने अपने मैच खेलेंगे। 2021 में कोविड-19 भी आईपीएल में इस तरह बंदोबस्त किया गया था इस टूर्नामेंट के सारे मैचे 2 वेन्यू पर होंगे। पहला हाफ एक जगह और दूसरा हाफ दूसरे वेन्यू पर खेला जाएगा

women IPL को आप कहा देख सकते है
वूमेंस आईपीएल को लेकर आपको ये भी बता दे कि इस टूर्नामेंट की मीडिया अधिकारों की नीलामी हो चुकी है। वूमेंस आईपीएल के मीडिया अधिकार रिलायंस के स्वामित्व वाली वायाकॉम 18 कंपनी ने खरीदे हैं। अगले पांच साल तक वूमेंस आईपीएल के मैचों का प्रसारण करने के लिए यह ग्रुप बीसीसीआई को 951 करोड़ रुपये देगा। इस हिसाब से बीसीसीआई को हर मैच के लिए 7.09 करोड़ रुपये मिलेंगे। आप सोच रहे होंगे कि वूमेंस आईपीएल के मुकाबले आपको कहां देखने को मिलेंगे। तो जान लीजिए कि वूमेंस आईपीएल का टेलीकास्ट वायकॉम 18 के स्पोर्ट्स चैनल स्पोर्ट्स 18 पर होगा। वहीं डिजिटल प्लेटफॉर्म की बात करें तो वूट ऐप और जियो टीवी व जियो सिनेमा जैसे प्लेटफॉर्म पर फैंस वूमेंस आईपीएल का लुत्फ उठा पाएंगे।
women ipl कब से शुरू होगा
women ipl फरवरी से शुरू होगा
women ipl में कितनी टीमे हिस्सा लेगी
women ipl में 5 टीमे हिस्सा लेगी
women ipl को आप कहा देख सकते हो
women ipl में आप टेलीकास्ट वायकॉम 18 के स्पोर्ट्स चैनल स्पोर्ट्स 18 पर भी देख सकते हो
ये भी पढ़े-
इंडिया की 10 सबसे ज्यादा खूबसूरत महिला क्रिकेटर
Smriti Mandhana ने हासिल किया ये बेहद अहम मुकाम
Smriti mandhana biography in hindi

इशात जैदी एक लेखक है। इन्होने पत्रकारिता की पढाई की है। इशात जैदी पिछले कई सालों से पत्रकारिता कर रहे है। पत्रकारिता के अलावा इनकी साहित्य में भी गहरी रूचि है।