Women’s T20 WC : विश्व कप से ठीक पहले आस्‍ट्रेलिया से हारी टीम इंडिया

Women’s T20 WC, ind vs aus, india vs australia, wi vs zim, australia women vs india women, india women vs bangladesh women, csa t20 leaguesa t20,australia women vs ireland women, women world cup, aus vs indind w vs aus w, england women vs south africa women, east bengal vs northeast united, indw vs ausw, new zealand women vs england women, icc women’s t20 world cup, new zealand women vs west indies women, newlands cricket ground, au-w vs in-wwomen’s t20 world cup, bangladesh women vs pakistan women, ind vs aus women, pakistan women vs south africa women, women t20 world cup

महिला टी20 विश्व कप की शुरुआत से पहले भारतीय बल्लेबाजों ने फैंस की चिंता बढ़ा दी है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अभ्यास मैच में टीम इंडिया 15 ओवर में सिर्फ 85 रन पर सिमट गई। 
विश्‍व कप से ठीक पहले टीम इंडिया की बल्‍लेबाजी एकदम आउट ऑफ फार्म नजर आ रही है। आस्‍ट्रेलिया के खिलाफ अभ्‍यास मैच में पहले गेदबाजी करते हुए टीम इंडिया ने अच्‍छा प्रर्दशन किया । टीम इंडिया के गेदबाजो ने आस्‍ट्रेलिया की पूरा टीम को 129 रनो पर आल आउट कर दिया था। लेकिन बाद में जब टीम इंडिया की महिला खिलाड़ी बल्‍लेबाजी के लिए मैदान में आई तो टीम इंडिया का कोई भी बल्‍लेबाजी आस्‍ट्रेलियन पेसर के सामने ज्‍यादा देर तक नही टिक पाया। टीम इंडिया के बल्‍लेबाजो का प्रर्दशन इतना ज्‍यादा खराब रहा कि पूरी टीम सिर्फ 15 ओवरो में 85 रनो पर आल आउट हो गई।

smriti mandhana

Women’s T20 WC

इस बार वर्ल्‍ड कप में टीम इंडिया अपने बल्‍लेबाजो के ऊपर काफी निर्भर है। ऐसे में वर्ल्‍ड कप से ठीक पहले टीम इंडिया केे बल्‍लेबाजो का इतना खराब प्रर्दशन टीम मैनेजमेंट को काफी परेशान करने वाला है। अगर टीम इंडिया को वर्ल्‍ड कप अपने नाम करना है तो बल्‍लेबाजो का अपना बेस्‍ट देना ही होगा। वर्ल्‍ड कप से पहले टीम इंडिया के पास एक अभ्‍यास मैच और है। ऐसे में पूरी उम्‍मीद लगाई जा रही है। कि टीम इंडिया के बल्‍लेबाज वर्ल्‍ड कप से ठीक पहले अपनी फार्म में आ जायेगे।  

इस मैच में पहले गेंदबाजी करते हुए टीम इंडिया ने अच्छा प्रदर्शन किया और ऑस्ट्रेलिया के प्रमुख बल्लेबाजों ने को सस्ते में पवेलियन भेज दिया। जॉर्जिया वेयरहम (32) और जेस जोनासेन (22) ने नाबाद 50 रन की साझेदारी ने ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 8 विकेट पर 129 रन तक पहुंचाया। इसके जवाब में भारतीय टीम 15 ओवर में 85 रन बनाकर आउट हो गई। यह लगातार दूसरी बार था जब बल्लेबाजों ने भारत को निराश किया। ‘वीमेन इन ब्लू’ को पिछले हफ्ते दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ त्रिकोणीय सीरीज के फाइनल में इसी तरह की हार का सामना करना पड़ा था।

ऑस्ट्रेलिया की तेज गेंदबाज डार्सी ब्राउन ने शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने 17 रन देकर चार विकेट लिए। उन्होंने शेफाली वर्मा (2), स्मृति मंधाना (0) और ऋचा घोष (5) को आउट कर भारतीय टीम को बैकफुट पर ठकेल दिया। शेफाली के साथ पारी की शुरुआत करने वाली जेमिमा रोड्रिग्स का खराब प्रदर्शन जारी रहा। वह शून्य पर आउट हो गईं, जबकि कप्तान हरमनप्रीत कौर ने बल्लेबाजी नहीं की।

हरलीन देओल ने दो चौकों की मदद से 12 रन बनाए। हालांकि, वह रन आउट हो गईं। दीप्ति शर्मा 19 रन बनाकर नाबाद रहीं। वह इस पारी में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाली बल्लेबाज रहीं। 

इससे पहले, अनुभवी तेज गेंदबाज शिखा पांडे (2/9) ने अपने पहले दो ओवरों में ऑस्ट्रेलिया की कप्तान मेग लैनिंग (0) और ताहलिया मैक्ग्रा (2) को आउट कर कंगारू टीम को अच्छी शुरुआत करने से रोका। राधा यादव के एक रन आउट ने एलिसे पेरी (1) की पारी का अंत कर दिया। एक समय ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 10 रन पर 3 विकेट था। इसके बाद ऐश गार्डनर (22) और बेथ मूनी (28) ने पारी संभाली, लेकिन पूजा वस्त्रकार (2/16) और राधा यादव (2/22) ने ऑस्ट्रेलिया के मध्य क्रम को भी समेट दिया।

रेणुका सिंह भारत के लिए सबसे महंगी गेंदबाज रहीं, जिन्होंने तीन ओवर में 39 रन दिए। हालांकि, भारतीय टीम वेयरहैम और जोनासेन की साझेदारी को नहीं तोड़ पाई, जिन्होंने पांच चौके और तीन छक्के लगाए।

ये भी पढ़े

Smriti Mandhana ने हासिल किया ये बेहद अहम मुकाम

इंडिया की 10 सबसे ज्‍यादा खूबसूरत महिला क्रिकेटर

Share and Enjoy !

Shares

Leave a Reply