zanzeer full movie download | Zanjeer 1973 full movie Download

Whatsapp GroupJoin
Telegram channelJoin

zanzeer full movie download, zanjeer (1973) full movie watch online, Zanjeer 1973 full movie Download 720p, zanjeer (1973 full movie download 480p filmywap), Zanjeer 1973 Full Movie Download 1080p, Zanjeer 1973 Full Movie Download 480p, Zanjeer 1973 full Movie, Zanjeer 1973 full Movie Download, Zanjeer 1973 full Movie Download Filmyzilla

सदी के सुपरस्‍टार अमिताभ बच्‍चन की फिल्‍म जंजीर को 50 साल पूरे हो गये। ये फिल्‍म 1973 में रिलीज हई थी। इस फिल्‍म में अमिताभ बच्‍चन ने लीड रोल प्‍ले किया था। ये एक ऐसी फिल्‍म है। जिसमें काम करने के लिए कोई भी सुपरस्टार राजी नहीं था. जिस शख्स को फिल्म का हीरो चुना गया, उससे पहले वह लगातार 12 फ्लॉप का दर्द झेल चुका था. ऐसे में कोई भी हीरोइन उस हीरो के साथ काम करने के लिए तैयार नहीं थी. इस फिल्‍म को आज भी लोग काफी पसन्‍द करते है। तो अगर आपको भी ये फिल्‍म देखनी है तो इस लेख को पूरा जरूर पढे। इस लेख में हम आपको इस फिल्‍म के बारे में विस्‍तार से बताने वाले है। इस लेख में हम आपको ये भी बताने वाले है कि आप इस फिल्‍म को कैसे देख सकते है।

zanzeer full movie download

जंजीर’ से मुट्ठी में ऐसे आई किस्मत
अमिताभ बच्चन… बात एक्टिंग की हो या आवाज की… 80 साल की उम्र में भी यह शख्स नए-नए कलाकारों को तगड़ा कॉम्पिटिशन देता है, लेकिन बिग बी की जिंदगी में हर दौर ऐसा नहीं था. एक वक्त ऐसा भी रहा, जब उन्हें कोई काम देने के लिए तैयार नहीं था. फिर अमिताभ की जिंदगी में एक ऐसी फिल्म आई, जिसने न सिर्फ उनकी किस्मत को हीरे की तरह चमका दिया, बल्कि उन्हें एंग्री यंगमैन के तमगे के साथ-साथ सुपरस्टार का दर्जा भी दिला दिया.

अमिताभ की 12 फिल्में हो चुकी थीं फ्लॉप
अमिताभ ने सात हिंदुस्तानी से अपने करियर की शुरुआत की थी, लेकिन यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर पानी भी नहीं मांग पाई. इसके बाद लगातार 11 फिल्में भी अमिताभ के लिए कुछ खास नहीं रहीं. फिर उनकी किस्मत में जंजीर आई, लेकिन इसकी कहानी भी बेहद दिलचस्प है. दरअसल, अमिताभ को ‘जंजीर’ इतनी आसानी से नहीं मिली थी और वह इस फिल्म के लिए पहली पसंद तो कतई नहीं थे. 

सलीम खान ने उस दौर की दिग्गज अदाकारा जया भादुड़ी को स्क्रिप्ट सुनाने खुद उनके फ्लैट पर पहुंचे. एक इंटरव्यू में इस मुलाकात का जिक्र करते हुए सलीम खान ने कहा था, ‘जया जी को ‘जंजीर’ की कहानी सुनाने मैं उनके फ्लैट पर पहुंचा था. मुझे यकीन था वो ये जानकर फिल्म रिजेक्ट नहीं करेगी कि सामने हीरो कौन है? कहानी सुनने के बाद जया का रिएक्शन भी तमाम हीरोइन जैसा था. उन्होंने भी कहा कि इस फिल्म में मेरे लिए तो कुछ भी नहीं है. जया की सुनकर सलीम खान ने कहा, ‘मैं जानता हूं कि फिल्म में आपके करने के लिए कुछ नहीं है, लेकिन फिल्म के हीरो अमिताभ बच्चन हैं. मुझे उम्मीद है उनके लिए आप ये फिल्म जरूर करेंगी.’

सलीम की ये बात सुनकर जया भादुड़ी ने तुरंत फिल्म के लिए हां कर दी’.  बस… सलीम और जावेद ने अपनी जिंदगी का एक ऐसा डायलॉग रच दिया, जो भले ही किसी फिल्म में नहीं बोला गया, लेकिन उन्होंने सिनेमा को उनका एंग्री यंगमैन… सुपरस्टार और जया भादुड़ी को उनका प्यार दे दिया. 

zanzeer full movie download

अगर आपको किसी मूवी और वेब सीरीज को अपने घर बैठे देखना है तो उसके लिए टेलीग्राम भी एक अच्‍छा विकल्‍प है। टेलीग्राम पर आपको आसानी से नई फिल्‍मो के लिंक मिल जाते है। किसी भी फिल्‍म या बेव सीरीज को डाउनलोड करके देखना अपराध की श्रेणी में आता है। इसलिए हम आपको ये ही सलाह देगे कि आप किसी भी फिल्‍म को टेलीग्राम लिंक के जरिये डाउनलोड करके ना देखे।

Zanzeer movie downloadTelegram link

वैसे आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि टेलीग्राम पर जो भी वेब सीरीज लीक होती है वह भी पायरेटेड वर्जन है और किसी ओरिजिनल कंटेंट को डाउनलोड करना या पायरेसी करना एक गैरकानूनी अपराध है। आपके लिए सजा के साथ-साथ जुर्माना भी हो सकता है, इसलिए हमेशा कोशिश करें किसी भी फिल्‍म को आधिकारिक ओटीटी प्लेटफॉर्म से देखें।

जंजीर और विजय का कनेक्शन
‘जंजीर’ में अमिताभ बच्चन ने पुलिस इंस्पेक्टर बने और उनका नाम विजय श्रीवास्तव रखा गया. फिल्म में बिग बी की चाल-ढाल और डायलॉग डिलिवरी का जादू इस कदर चला कि अमिताभ को बॉलीवुड में ‘विजय’ मिल गई.

उन्हें बॉलीवुड का एंग्री यंगमैन कहा जाने लगा. जंजीर ने न सिर्फ अमिताभ के डूबते करियर को संभाला, बल्कि उनकी किस्मत को भी इस कदर बांधकर रख लिया कि वह फर्श से अर्श तक पहुंच गए. खुद अमिताभ को विजय नाम इतना ज्यादा पसंद आया कि 22 फिल्मों में उन्होंने अपना यही नाम रखा.

the kerala story movie download in hindi filmyzilla
The Kerala Story movie Download
Pushpa-The Rule Teaser release date in hindi
chhatrapati movie download hindi Movierulz iBomma 720p 480p 1080p [300 एमबी]
Ab dilli dur nahin full movie download | Ab dilli dur nahin full movie download
virupaksha movie download in hindi mp4moviez
ponniyin selvan 2 full movie download
Mrs. Undercover movie download | download Mrs Undercover full movie
Bloody Daddy movie release date, trailer, Wikipedia, story, actress in hindi

DISCLAIMER:

फिल्म निर्माण कंपनी के प्राधिकरण के बिना पूरी फिल्म या फिल्म के किसी हिस्से की नकल करना कानूनी अपराध है। डिजिटल मिलेनियम कॉपीराइट एक्ट के अनुसार, आप बिना अनुमति के किसी भी तरह से डिजिटल उत्पादों की नकल नहीं कर सकते। और उसे इंटरनेट पर उपलब्ध नहीं करवा सकते हो। हमारे वेबसाइट किसी भी तरह का कॉपीराइट प्रोडक्ट के खिलाफ है. और किसी भी तरह का कॉपीराइट को बढ़ावा नहीं देता है. सभी मूवी पार्ट्स लिंक जो हम यहां साझा करते हैं, फिल्म निर्माण कंपनियों द्वारा उनके विज्ञापन उद्देश्यों के लिए उपयोग किए जाते हैं। तदनुसार, हम निर्माता कंपनी यूट्यूब ट्रेलर, या किसी अन्य ओटीटी प्लेटफॉर्म ट्रेलर लिंक को हमारे पेज पर भी जोड़ते हैं।
It is a legal offense to copy the whole film or any part of the film without the authorization of the film production company. According to the Digital Millennium Copyright Act, you may not copy digital products in any way without permission. and can’t make it available on the internet. Our website is against any kind of copyrighted product. And does not promote copyright of any kind. All the movie parts links that we share here are used by movie production company

Share and Enjoy !

Shares

Leave a Reply