best Hindi comedy movies, Hindi comedy movies, Comedy movies, Old Hindi film Golmaal, Best comedy movies Hindi, Best comedy movies Hindi, Bollywood comedy movies, Bollywood comedy movies list, Latest Comedy movies Bollywood, Family comedy movies Bollywood, Best comedy movies Bollywood 2000 TO 2023, New comedy movies, Top 10 comedy movies Bollywood
अगर आपको हिन्दी कामेडी मूवी देखने का शौक है तो ये लेख खास आपके लिए है। इस लेख में हम आपको 10 best Hindi comedy movies के बारे में बताने वाले है।
10 best Hindi comedy movies
1. Hera Pheri (2000)

best comedy movie in hindi में सबसे पहले नाम आता है हेराफेरी का। हेराफेरी को आज भी काफी ज्यादा पसन्द किया गया था। हेराफेरी में अक्षय कुमार, परेश रावल और सुनील शेट्टी दिखाई दिये थे। इस फिल्म में इन तीनो की कॉमिक टाइमिग को काफी पसन्द किया गया था।
इस फिल्म को देखने के लिए यहां क्लिक करे
2. Munna Bhai M.B.B.S. (2003)

देश की सबसे बेहतरीन कॉमेडी मूवीज की बात हो और मुन्ना भाई एमबीबीएस की बात न हो। ऐसा तो हो ही नही सकता। मुन्ना भाई एमबीबीएस 2003 में रिलीज हुई हुई थी। मुन्ना भाई एमबीबीएस को राजू हिरानी ने डायरेक्ट किया था। इस फिल्म में सजंय दत्त ने मुन्ना भाई की भूमिका निभाई थी। सजंय दत्त की ये फिल्म इतनी बड़ी हिट फिल्म साबित हुई है कि फिल्म में दिखाई देने वाली जादू की झप्पी आज भी लोगो के बीच काफी फेमस है।
इस फिल्म को देखने के लिए यहां क्लिक करे
3. Andaz Apna Apna (1994)

अगर आप कोई पुरानी कॉमेडी मूवी देखना चाहते है तो आप अंदाज अपना अपना को देख सकते है। इस फिल्म में आमिर खान और सलमान खान ने मुख्य भूमिका निभाई थी। ये फिल्म आज भी जब भी टीवी पर आती है तो लोग इस फिल्म को देखना नही भूलते। इस फिल्म में सलमान खान और आमिर खान की जोड़ी को काफी पसन्द किया जाता है।
इस फिल्म को देखने के लिए यहां क्लिक करे
4. 3 Idiots (2009)

आमिर खान की फिल्म 3 इडीयट देश की सबसे बेहतरीन हिन्दी फिल्मो में से एक है। एक बेहतरीन कॉमेडी फिल्म होने के अलावा ये फिल्म आपको जिन्दगी के बारे में काफी कुछ बताने का काम भी करती है। इस फिल्म में आमिर खान मुख्य भूमिका में दिखाई दिये थे। इस फिल्म में युवाओ की कॉलेज के दिनो की जिन्दगी को काफी अच्छे तरीके से दिखाया गया है। ये एक ऐसी फिल्म है जिसको आपको कभी भी मिस नही करना चाहिए।
इस फिल्म को देखने के लिए यहां क्लिक करे
5. Phir Hera Pheri (2006)

फिर हेरा फेरी 2006 में रिलीज होने वाली एक कॉमेडी फिल्म है। ये फिल्म 2000 में रिलीज होने वाली हेरा फेरी का सीक्वेल है। इस फिल्म में अक्षय कुमार और परेश रावल की कॉमिक जोड़ी को काफी ज्यादा पसन्द किया गया था। 2006 में रिलीज होने वाली ये फिल्म आज भी लोगो को काफी पसन्द आती है। इस फिल्म को देखते आप शायद ही अपनी हंसी को रोक पाओगे।
इस फिल्म को देखने के लिए यहां क्लिक करे
6. Garam Masala (2005)

ये hindi comedy movie 2005 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म में अक्षय कुमार और जॉन इब्राहिम ने काम किया था। गरम मसाला में अक्षय कुमार और जान इब्राहिम की कॉमिक जोड़ी को काफी ज्यादा पसन्द किया गया था। ये एक ऐसी कॉमेडी फिल्म जिसे लोग आज भी काफी ज्यादा पसन्द करते है।
इस फिल्म को देखने के लिए यहां क्लिक करे
7. Coolie No. 1 (1995)

कुली नम्बर वन 1995 में रिलीज हुई है। इस फिल्म में गोविन्दा डबल रोल में दिखाई दिये थे। इस फिल्म की कहानी इतनी बेहतरीन है कि आपको पूरी फिल्न्म में काफी कॉमेडी सीन्स देखने को मिलेगे। इस फिल्म में गोविन्दा ने एक ऐसे पति की भूमिका निभाई थी जिसकी दो दो बीबिया होती है।
इस फिल्म को देखने के लिए यहां क्लिक करे
8. Dhamaal (2007)

धमाल 2007 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म में सजंय दत्त के अलावा कई हास्य कलाकार दिखाई दिये थे। इस फिल्म को भी काफी ज्यादा पसन्द किया गया था। अगर आप एक सिचुएशल हिन्दी कामेडी मूवी देखना चाहते हो तो आप इस फिल्म को देख सकते हो।
इस फिल्म को देखने के लिए यहां क्लिक करे
9. Golmaal fun unlimited (2006)

बेहतरीन हिन्दी कॉमेडी फिल्मो में गोलमाल का नाम भी आता है। इस फिल्म को रोहित शेट्टी ने डायरेक्ट किया था। गोलमाल में तुषार कपूर के किरदार को काफी ज्यादा पसनद किया गया था। इस फिल्म में तुषार कपूर ने एक गूगे की भूमिका निभाई थी। गोलगाल भी एक ऐसी फिल्मो जिसको आप कभी भी और कितनी बार भी देखोगे। आप इस फिल्म को जितनी बार देखोगे। उतनी बार आपको हंसी आयेगी
इस फिल्म को देखने के लिए यहां क्लिक करे
10. OMG: OH my god (2012)

इस फिल्म में अक्षय कुमार ने भगवान की भूमिका निभाई थी। ये फिल्म 2012 में रिलीज हुई थी। ये फिल्म एक कॉमेडी फिल्म थी जिसमे एक अच्छे सोशल मैसेज पर चर्चा की गई थी। अक्षय कुमार के अलावा इस फिल्म में परेश रावल ने भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।
इस फिल्म को देखने के लिए यहां क्लिक करे
10 best Hindi comedy movies
- हेरी फेरी
- गरम मसाला
- अंदाज अपना अपना
- 3 ईडीयट्स
- गोलमाल
- धमाल
- ओ माई गॉड
- कुली नम्बर वन
- मुन्ना भाई एमबीबीएस
- फिर हेरा फेरी
ये भी पढ़े-
10 BEST MOTIVATIONAL MOVIES IN HIND | ये मूवीज आपको तुरन्त रिचार्ज कर सकती हैं
irrfan khan ki 10 best movies | इरफान खान की 10 बेस्ट फिल्मे
Most recommended Hindi movies | मरने से पहले ये 10 hindi movies जरूर देख लेना
list of upcoming bollywood movies 2023 in hindi | 2023 में रिलीज होगी ये blockbuster movies
10 hottest Hindi movies।10 hottest movies in Hindi
Top 10 World Best Web Series On NETFLIX
10 Best Bollywood Horror Movies in hindi

इशात जैदी एक लेखक है। इन्होने पत्रकारिता की पढाई की है। इशात जैदी पिछले कई सालों से पत्रकारिता कर रहे है। पत्रकारिता के अलावा इनकी साहित्य में भी गहरी रूचि है।
Reading your article has greatly helped me, and I agree with you. But I still have some questions. Can you help me? I will pay attention to your answer. thank you.